जनपद पौड़ी के श्रीनगर नकोट तल्ला गाँव के रहने वाले ईश्वर प्रसाद ने कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दून ट्रेकिंग एल एल पी फर्म देहरादून के जरनल मैनेजर कनिष्क खन्ना ने उनके साथ आइसर 30 सीटर बस खरीदने के नाम पर रू019,78,500/- की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 39/2022, धारा- 420 भादवि0 बनाम कनिष्क खन्ना पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्त कनिष्क खन्ना को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक