अग्निवीर भर्ती अभियान में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी चौबटाखाल व परिवहन विभाग के परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें एम वी एक्ट के अंतर्गत निम्न अभियोगो में चालान की कार्रवाई की गई। यात्रीवाहन में क्षमता से अधिक सवारी कुल चालान 05, बिना बीमा के वाहन संचालन 05, बिना परमिट 01, निर्देशों का उल्लघंन 01, बिना हेलमेट 02, बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र 05, बिना डीएल 03 वह अन्य अभियोग में 01 पर कार्यवाई की गई।
चौबट्टाखाल के अंदर कुल दो लाइसेंस के विरूद्ध निलंबन की संस्तुति भी की की गई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक