जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जीआईसी पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी योग्य शिक्षक और शिक्षिकाओं ने वर्तमान में लगनशीलता के साथ शिक्षण कार्य कर सरकारी स्कूलों में आकर्षण पैदा किया है। कहा कि सस्ती व सुलभ शिक्षा के साथ ही अच्छी शिक्षा सरकारी स्कूलों में मिल रही है। इस दौरान नए प्रवेश लेने वाले बच्चों के साथ ही अभिभावकों का फूल माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बुधवार को राइंका खोलाचौंरी, राइंका उज्याड़ी, राइंका पुरियाडांग आदि स्कूलों में भी प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में जीआईसी पौड़ी के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, राइंका खोलाचौंरी के प्रधानाचार्य सुरेश आर्य, वीरेंद्र खंकरियाल, केशर सिंह असवाल आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक