महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के इस विशेष दिन “खेलेगा बचपन तो बढ़ेगा बचपन” थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बाल दिवस मनाया गया। पौड़ी नगर के आंगनबाड़ी केंद्र न्यू विकास कॉलोनी श्रीनगर रोड में बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ती सुमनलता ध्यानी ने विभाग द्वारा बच्चों के पोषण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की मां और बच्चे के लिए आंगनबाड़ी केंद्र सराहनीय कार्य कर रहे हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र अवश्य भेजना चाहिए। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रावत ने आंगनबाड़ी केंद्र के महत्व को समझाते हुए कहा की बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में केवल पोषण ही नहीं मिलता बल्कि भाषा का विकास, एक दूसरे के साथ व्यवहार करने की समझ भी आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाती है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक