वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल/कॉलेज खुलने एवं बन्द होने के समय स्कूल कॉलेज परिसर के बाहर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों एवं “PINK UNIT” टीमों को मनचलों, शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों एवं “PINK UNIT” टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्कूल/कॉलेजों में जाकर स्कूल खुलने एवं छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उनमें सुरक्षा की भावना जागृत की गयी। पौड़ी पुलिस द्वारा MIC की छात्राओं को उनके अधिकारों व आत्म रक्षा की जानकारी दी गई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक