सीओ पौड़ी प्रेम लाल टम्टा ने शुक्रवार को कोतवाली पौड़ी का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए उपकरणों के रख रखाव और सही उपयोग की जनकारी दी। सीओ पौड़ी प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का रिकॉर्ड चैक करने के साथ ही व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए है। कहा कि कोतवाली में जरूरत के अनुसार सभी उपकरण उपलब्ध है। सभी उपकरणों की जानकारी रख रखाव का तरीका भी बताया गया। आपदा या किसी घटना के दौरान उपकरणों के प्रयोग की जानकरी भी दी गई। निरीक्षण के बाद सभी लोगों की समस्याओं को सुना गया है और समस्याओं का जल्द निवारण भी किया जाएगा।
