पौड़ी के प्रेक्षागृह में शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षक दीपक रावत ने कर्मचारियों को ईवीएम मशीन की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मतगणना से पहले ईवीएम की जांच अवश्य करें। किसी भी मशीन में छेड़-छाड़ पाए जाने पर उसकी जानकारी तत्काल संबंधित विधानसभा के आरओ को दे। जिससे संबंधित आरओ उसकी जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारियों को समय पर दे सकेंगे। कहा कि मतदान दिवस के दिन किसी पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान समाप्ति पर मशीन का सबमिट वाला बटन नहीं दबाया गया है तो उसकी जानकारी भी संबंधित विभानसभा के आरओ को दें। जिससे संबंधित आरओ उसकी सूचना चुनाव आयोग को दे पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने ईवीएम मशीनों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी ईवीएम मशीनों को सही रूप से खोलें। जिन कर्मचारियों को विधानसभा वार मतगणना की जिम्मेदारी दी गई है वह गंभीरता से कार्य करे।प्रशिक्षण में मतगणना प्रर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वरों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में 450 कर्मचारी शामिल रहे।
Deepak Naudial
Editor