सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने पैठाणी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में रखे गए वाहनों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अस्लाह, कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी। सीओ ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान के लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी रखे। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी से यातायातों का नियमों का पालन करवाया जाए। सीओ ने थानाध्यक्ष को अनुशासन बनाए रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी संपत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने के निर्देश दिए गए।
