वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान की ओर से जनपद के सभी थाना प्रभारियो को आगामी होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिये गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, डिजिटल वॉलियंटर, सीएलजी सदस्यो के साथ गोष्ठी आयोजित करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना पौड़ी परिसर में सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें होली पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक बनाए रखने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें एवं अफवाह पर ध्यान न दे *सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें। साथ ही उपस्थित व्यापारियों से अपील की गई कि आगामी होली पर्व के दौरान अपनी-अपनी दुकान, कॉन्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें।
