पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैंगवाड़ी गांव के पास रविवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई जिससे कार में सवार बुजुर्ग दंपत्ति घायल हो गए घायलों को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है। पौड़ी कोतवाली के एसएसआई महेश रावत ने बताया कि रविवार को दिल्ली से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार बैंगवाड़ी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर ही पलट गई। दुर्घटना में वाहन चालक नाथूराम गोस्वामी व उनकी पत्नी सरोज देवी घायल हो गए बताया कि दुर्घटना में सरोज देवी के चेहरे पर चोटें आई हैं वहीं चालक नाथूराम गोस्वामी ने सीने में दर्द होना बताया है एसएसआई ने बताया कि दंपति यों को 108 के माध्यम से उनकी इच्छा के अनुरूप उपचार के लिए श्रीनगर चिकित्सालय भेज दिया गया है।
Deepak Naudial
Editor