ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का धरना सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने जल्द ही एकीकरण का आदेश निरस्त करने व पंचायतीराज व्यवस्था(एकल खिड़की) होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। सोमवार को विकास भवन में धरना देते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के धरने को सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी समर्थन दिया। धरने में पंचायतराज विभाग के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रोहित सजवाण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन अध्यक्ष अनूप भंडारी ने पंचायतीराज विभाग को खंडविकास अधिकारी कार्यालय से अलग करने व खंड पंचायतराज अधिकारी का एक संपूर्ण ढांचा बनाए जाने पर विचार रखे। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कोटनाला, जिलामहामंत्री संतन सिंह बिष्ट ने कहा कि अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने एकीकरण के आदेश को स्थगित करने का आदेश दिया है लेकिन जब तक एकीकरण के आदेश को पूर्ण रूप से निरस्त नहीं किया जाता है तक तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में एसोसिएशन के संरक्षक केसी बहुगुणा, प्रदीप सुंद्रियाल, डीपी बलोधी, चंद्रमोहन, ललिता प्रसाद, मनमोहन बिष्ट, बसंत लाल, बीके भारती आदि शामिल थे।
Deepak Naudial
Editor