वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में लगातार की जा रही वारण्टियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही। वहीं पौड़ी पुलिस ने 01 शातिर वारण्टी को किया गिरफ्तार थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय JM (I) धुमाकोट द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित अभियुक्त अभी सिंह उर्फ किशन बहादुर, पुत्र शेर बहादुर, निवासी- नैनीडांडा, थाना-धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल को आज दिनांक 24.11.2022 को नोनियाखेत धुमाकोट से गिरफ्तार किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक