जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला में हुए केदार भंडारी मामले की विवेचना अब देहरादून के क्षेत्राधिकार स्तर के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वहीं एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मण झूला में पुलिस हिरासत से भागे युवक की ओर से गंगा में छलांग लगाने के मामले में विभागीय जांच करवाई गई और पाया कि कुछ कर्मियों द्वारा लापरवाही भी बर्ती गयी। वहीं न्यायालय के आदेशों पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया साथ ही पूरे प्रकरण की जांच देहरादून के क्षेत्राधिकार स्तर के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कहा कि पूरे प्रकरण में निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक