डीएम ने चौबट्टाखाल विधानसभा के नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल मोटर मार्ग, ग्राम पंचायत धरासू व रणस्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरे हो चुके आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धरासू का निरीक्षण करते हुए बच्चों से सवाल-जवाब भी किए। डीएम ने मार्ग के निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने, डामरीकरण बेहतर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने गुरुवार को पीएमजीएसवाई की नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए मानक के अनुसार ही डामरीकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि मार्ग का डामरीकरण सही रूप से हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान बताया गया कि नौगांवखाल बाजार स्थित मोटर मार्ग में पेयजल की पाइप लाइन होने के चलते डामरीकरण नहीं हो पाया। जिस पर डीएम ने पेयजल अधिकारी को तत्काल पाइपलाइन सड़क मार्ग से दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बताया गया कि नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल मार्ग का 22 किमी का डामरीकरण होना है, जिसमें करीब 10 किमी का डामरीकरण पूरा हो चुका है। डीएम ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धरासू का निरीक्षण करते हुए बच्चों से सवाल जवाब भी किए। इस दौरान डीएम ने रणस्वा ग्राम पंचायत में पॉली हाउस, मनरेगा से बने गौशाला, पोषण वाटिका का जायजा भी लिया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक