जिलाधिकारी पौड़ी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने निर्माणाधीन पंचायत भवन जाख का शनिवार को निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधान को कहा कि नियमित रूप से निर्माणाधीन पंचायत भवन का अवलोकन करने को भी कहा। इस दौरान डीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को स्कूल की मरमत हेतु जीपीडीपी में प्लान तैयार करने को कहा। जिससे समय पर विद्यालय का सुधारीकरण किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की खाली जमीन पर फलदार के पौधे लगाने को कहा है।
