जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने श्रीनगर के श्रीकोट में सिंचाई विभाग द्वारा 6.8 लाख रू की लागत से बनाए गए बच्चों के पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्क से विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्क में बच्चों के लिए आकर्षक पेंटिंग और खेलने के लिए सपोर्टिंग उपकरण रखने को भी कहा।
जिलाधिकारी ने श्रीनगर के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस् टीचिंग चिकित्सालय के मरीजों के तीमारदारों के लिए श्रीकोट में बनाए गए रैन बसेरा का भी स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया की रैन बसेरे में पेयजल, शौचालय, टॉयलेट इत्यादि की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए संबंधित स्थानीय निकाय/ पंचायत को सुपुर्द करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने श्रीकोट विद्या मंदिर गंगानाली में सिंचाई विभाग द्वारा 26.13 लाख रू की लागत से बनाए गए बारात घर एवं स्टेज निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि स्टेज के आगे समतल किया जाए तथा लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था करें, साथ ही समतल जगह पर टाइल्स का निर्माण कार्य भी पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त जल निकासी और जो थोड़ा बहुत निर्माण कार्य अवशेष है उसको भी तेजी से पूर्ण करें। इसके अलावा श्रीकोट गंगा नाली स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित किये गए प्रधानाचार्य कक्ष का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर मीडिएट जिलाधिकारी निर्माण कार्य की गुणवत्ता से संतुष्टि व्यक्त की। संबंधित कक्ष को कॉलेज प्रबंधन को सुपुर्द किया जा चुका है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक