जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरुवार को जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े संकलन को लेकर उज्याड़ी में गेहूं की फसल पर की जा रही क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। डीएम ने गेहूं की फसल काटकर क्रॉप कटिंग की शुरुआत की। राजस्व विभाग ने उज्याड़ी गांव के किसान सुदर्शन नेगी के गेहूं के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। इसमें 9 किलो 200 ग्राम गेहूं की उपज मिली। डीएम ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोये गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं डीएम के गांव में आने पर किसानों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान डीएम ने कई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा भी दिया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक