जंगलों को आग से बचाने के लिए जिला प्रशासन और अन्य विभागों के बीच जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने डीएफओ गढ़वाल को सड़कों के किनारे फैले पिरूल को एकत्रित कर नष्ट करने को कहा है ताकि इससे आग लगने की आशंका कम हो सकेगी। जिले में सांस्कृतिक प्रोग्रामों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाएं जाय जिससे लोग वनाग्नि के प्रति जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने हर ग्राम पंचायत में वनाग्नि संबंधित जागरूक पोस्टर लगाने के साथ ही जिले के विभिन्न स्कूलों में वनाग्नि रोकथाम के लिए पेंटिग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के निर्देश दिए। कहा कि वनाग्नि से कर्मियों की सुरक्षा हेतु फायर ग्लव्स, टॉर्च, टुल्लू पंप, फायर बूट सहित अन्य सामग्री कर्मियों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में मॉक ड्रिल का आयोजन करवाने, वनाग्नि रोकथाम के लिए विभागीय कर्मचारियों को अपील संदेश जारी करने को कहा। कहा कि जिन क्षेत्रों में आग लगने की ज्यादा घटना होती है वहां नियमित रूप से गश्त बढ़ाई जाए।
