जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2023 की चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन हेतु यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व सभी तैयारियों पूरी करें। स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जो भी कार्य धरातल पर किये जाने है उनके प्रास्ताव 15 दिन के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें। शुक्रवार को आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में अयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रांतर्गत यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर सहित धारी देवी में शौचालयों के सुधारीकरण व नवनिर्माण के प्रस्ताव 15 दिन के भीतर उपलब्ध करायें। ताकि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व यात्रियों से सम्बन्धित बुनियादी सुविधाओं को व्यवस्थित किया जा सके। चारधाम यात्रा के दौरान हृदय रोगियों की बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय श्रीनगर में कार्डियोलॉजी यूनिट को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग हेतु आपदा कन्ट्रोल रुम की तर्ज पर ट्रेफिक कन्ट्रोल रुम की स्थापना की जायेगी। ताकि पौड़ी जनपद से सटे अन्य जनपदों के उच्चधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के हित में अन्य सामुहिक प्रयासों को क्रियान्वित किया जा सके। उन्होने श्रीनगर-रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच चमधार व सिरोबगड़ में संवेदनशील स्थानों पर लैण्डस्लाईड पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके अलावा बैठक में ट्रैफिक मेनेजमेन्ट, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक