हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यायल के चौरास परिसर स्थित खेल मैदान में देश के पहले रक्षा प्रमुख सीडीएस जनरल विपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।इसी खेल मैदान पर गत वर्ष एक दिसम्बर 2021 को विश्वविद्यालय के नवें दीछाँत समारोह के मुख्य अथिति होने पर इसी मैदान पर उनका हॉलीकाप्टर लैंड किया था. इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. आर सी भट्ट ने कहां की जनरल विपिन रावत एक वर्ष पूर्व ही हमारे विश्वविद्यालय के दीक्षात समारोह में बतौर मुख्यअतिथि मौजूद हुए थे और उसके ठीक सात दिन बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनका शहीद होना, ऐसा कभी सोचा नहीं था ये हमारे पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी छति है.वहीं कार्यक्रम आयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि हम सभी को सीडीएस जनरल विपिन रावत के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए।हमारे विश्वविद्यालय से उनका बड़ा ही आत्मिक संबंध था.इस सभा में सीडीएस जनरल विपिन रावत को याद करते हुए उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्य नियंता प्रोफेसर बीपी नैथानी, चौरास परिसर निदेशक प्रोफेसर सीएम शर्मा खेल निदेशक एवं एनसीसी अधिकारी डॉ सुरेंद्र बिष्ट शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल यादव डॉ मुकुल पंत इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरपीएस नेगी, वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर आर एस पांडे प्रोफेसर अशोक पोखरियाल योग एवं नेचरोपैथी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अरुणा रावत डॉ घनश्याम ठाकुर डॉ आशुतोष गुप्त डॉ बृजेश गांगिल डॉ सरला सकलानी डॉ किरण वर्मा एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह कंडारी डॉ राकेश नेगी छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी सचिव सम्राट राणा कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस, शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी सहित सभी शिक्षकों कर्मचारियों व छात्रों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सिद्धांत उनियाल
संपादक