जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों से सड़क सुरक्षा से संबंधित विवरण प्राप्त करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एनफोर्समेंट की कार्रवाई अमल में लाने तथा यातायात का उल्लंघन करने वालों पर चालान और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि यातायत के उल्लंघन से संबंधित जितने भी मामलों में चालान किए गए हैं उन सभी मामलों पर कार्रवाई की संस्तुति भी पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण धुमाकोट शाखा को निर्देशित किया कि विभिन्न यातायात मार्गों पर जहां पर भी डामरीकरण और सड़क सुधारीकरण कार्य किए गए हैं उनमें बरसात के दौरान किसी भी प्रकार का धँसाव अथवा क्षतिग्रस्तीकरण हुआ है उसको तत्काल ठीक करें। उन्होंने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या का विवरण प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि जितने भी आज तक सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्य अधूरे हैं उनको तत्काल पूर्ण करें, साथ ही जहां पर भी विगत समय में सड़क दुर्घटनाएं हुई है उन दुर्घटना के कारणों की जांच करते हुए आवश्यकतानुसार सुधारीकरण कार्य करें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक