पौड़ी पुलिस ने 6 बाइकों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। ए.एसपी पौड़ी शेखर सुयाल ने जानकरी देते हुए बताया कि कुछ माह पहले पौड़ी में चोरी हुई बाइकों की शिकायतों के बाद कोतवाल पौड़ी ने एक टीम का गठन किया जिसमें सीसीटीवी की मदद से भी चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को एक अभियुक्त से 6 बाइक प्राप्त हुई है अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि दो वाहन कोतवाली पौड़ी, दो वाहन राजस्व क्षेत्र से चोरी हुई थी और अन्य दो की जानकारी भी जुटाई जा रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा कोतवाली टीम के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ₹5000 की धनराशि देने की भी घोषणा की गई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक