पीजी की पढ़ाई करने के लिए अवकाश लेकर गए दो डाक्टरों के तय समय के बाद भी ज्वॉइन न करने के बाद अब उन्हें दो सप्ताह का समय दिया गया कि वह इस मामले में डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करें। यदि ऐसा नहीं होता तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और सेवा समाप्त जैसे कदम भी उठाएं जा सकते है। पौड़ी के सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले से डा. श्रीयांश सैनी और डा. अश्वनी चौहान अपनी मूल तैनाती से पीजी करने के लिए गये थे, लेकिन पीजी की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी दोनों डाक्टरों ने अभी तक इसकी सूचना नहीं दी। इस मामले में अब 15 दिन का समय देते हुए दोनों चिकित्सकों को अपनी अनुपस्थिति के संबंध में मय साक्ष्य के डीजी हेल्थ के दफ्तर देहरादून में स्वयं उपस्थिति होने को कहा गया है। बताया कि डा. श्रीयांश सैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू जबकि डा. अश्वनी चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए बंचूरी पौड़ी से पीजी करने गए थे, लेकिन पीजी पूरी होने के बाद भी अपनी मूल तैनाती पर उपस्थिति नहीं हुए। अब 15 दिन के भीतर यदि चिकित्सक डीजी हेल्थ को रिपोर्ट नहीं करते तो यह समझा जाएगा कि वह राजकीय सेवा करने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसमें अनुशासनात्मक से लेकर सेवा समाप्ति जैसे कदम उठाएं जा सकते हैं। सीएमओ ने उन चिकित्सकों से भी कहा है कि जिन्होंने त्याग पत्र दिया, लेकिन उनका त्याग पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा अभी तक स्वीकृत नहीं है ऐसे चिकित्सक भी अपनी रिपोर्ट दे दें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक