नवांकुर नाट्य समूह पौड़ी द्वारा 21 मई से DAV इंटर कॉलेज पौड़ी मे प्रस्तुतीपरक नाट्य कार्यशाला का संचलन किया जा रहा है। कर्यसाला मे पौड़ी के विभिन्न विध्यलयों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इस कार्यशाला मे बच्चों को थिएटर से सम्बंधित बारीकियों से रुबरु करवाया गया। इस कार्यशाला में बच्चों द्वारा ” जश्न-ए-बचपन” नामक एक नाटक तैयार किया गया है जिसको शंकर राणा द्वारा निर्देशित किया गया है उसका मंचन 18 जून को किया जायेगा। कार्यशाला मे यमुना राम, पारस रावत प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यसाला में दिव्यांशू नैथानी, दिया नैथानी, श्रवण, अंकित, कैफ सिद्ध्क़ी, प्रदीप, ज़ैद, वंश आदी प्रसिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक