जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने आगामी कमांड यात्रा को देखते हुए स्वच्छता सफाई पेयजल और लाइट की उचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इस क्रम में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से जनपद पौड़ी के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्वच्छता सफाई शौचालय और लाइट की व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। वहीं यहाँ पर 5 टीन शेड पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए हैं ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें कोई दिक्कत ना हो। साथ ही 60 शौचालयों का निर्माण किया गया है जिसमें 30 महिला और 30 पुरुष है। जिला पंचायत पौड़ी द्वारा स्वच्छता सफाई शौचालय में काम किया जा रहा है। स्वच्छता के लिए 50 पर्यावरण मित्र लगाए गए हैं जो रोजाना यहाँ पर सफाई कर रहे हैं। वहीं लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को स्वच्छता और सफाई बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है यदि कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालक की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहाँ जैविक और अजैविक कूड़ा दान लगाया गया है जिससे गंदगी ना पहले और पैदल मार्गो पर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोलर लाइट लगाई गई है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक