पौड़ी में औषधी निरीक्षक ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोरों में रखी दवाइयों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान दो मेडिकल स्टोरों पर कमियां मिलने पर 5 दिन के भीतर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। औषधी निरीक्षक ने सभी मेडिकल संचालकों को 10 दिन के भीतर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। शुक्रवार को पौड़ी में औषधी निरीक्षक डा. सुधीर कुमार ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोरों में दवाओं का गहनता से जांच की। साथ ही दवाओं की खरीद- बिक्री पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। बताया कि दो मेडिकल स्टोरों में मानकों की कुछ अनदेखी पाई गई है। जिस पर इन मेडिकल संचालकों को 5 दिन के भीतर मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए है। बताया कि सभी मेडिकल संचालकों को 10 दिन के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए है। कहा कि तय समय के भीतर मानक पूरे नहीं हुए तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इस मौके पर सीओ पीएल टम्टा आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक