प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिलों में शामिल पौड़ी जिले के आबकारी विभाग को नए सत्र में और बड़ा लक्ष्य दिया है. सरकार ने आबकारी विभाग के राजस्व लक्ष्य में 10 फीसदी का इजाफा किया है. ऐसे में अब वर्ष 2023-24 की नई आबकारी नीति के तहत पौड़ी जिले के आबकारी विभाग को 159 करोड़ 50 लाख का राजस्व 2024 में देना होगा.2022-23 में आबकारी विभाग को 145 करोड़ रुपये का राजस्व देने का लक्ष्य दिया गया था. जिसे इस साल अब 10 फीसदी बढ़ा दिया गया है. पौड़ी जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि जिले में 42 शराब की दुकानें हैं. इनमें से 6 दुकानें साल के भीतर पुनर्स्थापित की गई हैं, जिन्हें शराब पॉलिसी के तहत नवीनीकरण का लाभ नहीं मिलेगा. लॉटरी प्रकिया के माध्यम से साल 2023-23 के लिए शराब की दुकानों का आवंटन किया जाना है.ज़िला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उन्हें 145 करोड़ का लक्ष्य दिया गया. लक्ष्य को पार करते हुए रेवेन्यू 159 करोड़ अर्जित किया. उन्होंने बताया पूरे जिले में 42 दुकानें शराब की हैं. इनमें से 6 दुकानों को लॉटरी के जरिये आवंटित किया जाना है. अन्य का नवीनीकरण होना है. उन्होंने बताया लॉटरी का कार्य 31 मार्च 3 बजे से प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा इस बार जिले में 10 फीसदी राजस्व में वृद्धि का लक्ष्य नवीन वित्तीय वर्ष में विभाग को दिया गया है.
सिद्धांत उनियाल
संपादक