कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में देशहित में सवाल जवाब किए लेकिन केंद्र सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं से हटकर काम रही है जिसके चलते देशभर में कांग्रेसजनों में रोष बढ़ रहा है। दरअसल शुक्रवार को पौड़ी जिला कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते होते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर अडाणी समर्थक होने का आरोप लगाया। गणेश गोदियाल ने कहा कि अडाणी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए कहां से जमा हुए? यह एक बड़ा सवाल है आरोप था कि ये कंपनियां रक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को पूरा ब्यौरा जनता को देना चाहिए.कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दों पर बात करने से केंद्र की मोदी सरकार बौखला गई थी. वहीं, इस मामले में जिन जजों ने फैसला दिया, उन्हीं को तत्काल राज्यसभा का सांसद नियुक्त किया गया, जो सवाल खडे़ करता है।वहीं एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि आज तक अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सरकार कथित वीआईपी का नाम नहीं बता पाई। उन्होंने धामी सरकार के एक साल के कामकाज पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि धामी सरकार रोजगार मांग की कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठी बरसा रही है. जो पेपर हो रहे, वो भी लीक हो रहे हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक