जनपद पौड़ी के रिखणीखाल क्षेत्र में कई जगहों पर सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो रखी है. जिसकी वजह से किसानों को सही से पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन्हें रबी फसल की बुवाई की चिंता सता रही है. किसान कई बार सिंचाई विभाग से नहरों को सही करने की गुहार लगा चुके हैं.किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटड़ी की चौंफुल कतेड़ागाड़ से बनी तीन किलोमीटर लंबी सिंचाई नहर व कांडा नाला की मन्दाल नदी से आठ किलोमीटर लंबी सिंचाई नहर की स्थिति ठीक नहीं है. इसके अलावा कांडा नाला की सम्पूर्ण नहर पर मलबा भरने से व जगह जगह रिसाव के कारण सिंचाई पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है. वहीं कोटड़ी में नहर का लगभग पंद्रह मीटर तक हिस्सा धंसकर जमींदोज हो गया है।बताया कि दो महीने पहले भारी बारिश के साथ आए मलबे से पूरी नगर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे सिंचाई हेतु स्थानीय किसानों ने प्लास्टिक पाइप लगवाकर जुगाड़ किया. अब वह भी पानी के भारी वजन से टूट गया. अब क्षेत्र में गेहूं की बुवाई का समय हो रहा है. ऐसे में खेतों में पानी देकर हल चलाने लायक बनाया जाता है. किसानों को खेतों में सिंचाई हेतु पानी न पहुंचने पर बुवाई के लायक नहीं बनाने पर उपज कम हो सकती है.
सिद्धांत उनियाल
संपादक