हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विवि से संबद्ध संस्थानों के पैरामेडिकल और नर्सिंग छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की डेट विवि ने जारी कर दी है. ये परीक्षाएं सत्र 2021-22 के मेन, बैक और भूतपूर्व छात्रों के लिए जारी की गई हैं. जबकि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के बैक पेपर और भूतपूर्व छात्र फॉर्म भर सकते हैं।जारी आदेश के अनुसार पैरामेडिकल/नर्सिंग के पीजी/यूजी, सेकंड, थर्ड, फोर्थ सेमेस्टर के मेन, बैक और भूतपूर्व छात्रों के लिए इसके साथ प्रथम सेमेस्टर के बैक पेपर और भूतपूर्व छात्रों के लिए विवि ने लिए परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है. अंतिम तिथि 14 नवम्बर रखी गयी है.एक हजार रुपए लेट फीस के साथ छात्र अपना आवेदन 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक जमा करवा सकते हैं. विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा द्वारा बताया गया कि आवेदन सत्यापन, रोल लिस्ट, सम्बद्धता पत्र की दो दो प्रतियां आवेदनों के साथ भेजना अनिवार्य होंगी. छात्र विवि की gnbhir.ac.in साइट से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं
सिद्धांत उनियाल
संपादक