जनपद पौड़ी में बीते अगस्त माह में दीपक कुमार अग्रवाल
निवासी- सिगनेचर स्टेट वाडी गुवाहटी, असम द्वारा साईबर सेल, जनपद पौडी गढवाल को एक शिकायती प्रार्थना दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाईन होटल बुकिंग के नाम पर उनके खाते से डेबिट कार्ड के माध्यम से रु0 1,98,817/- की ऑनलाईन ठगी की गयी थी । उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल एंव नोडल अधिकारी साईबर क्राईम/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन वैभव सैनी के नेतृत्व में साईबर सैल पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया तथा आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि में से रु0 1,87,305/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है। सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य* किया जा रहा है, जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचने के लिए अपने-अपने थानाक्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजो में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाकर जागरुककिया जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक