जनपद पौड़ी की समस्त तहसीलों में 15 सितंबर तक चलेगा सुशासन पखवाडा चलाया जाएगा। जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर 15 सितंबर तक पौड़ी की सभी तहसीलो में “सुशासन पखवाडा” अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत तहसील के निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों एवं वाद निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाये जायेंगे।एसडीएम पौड़ी द्वारा समस्त क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे गांवों में जाकर जितने भी निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत के मामले हैं उनका फार्म भरकर स्वीकृति हेतु उपलब्ध करायेंगे जिससे निर्विवाद उत्तराधिकार के मामलों एवं अन्य वादो का शीघ्रता से निस्तारण हो सकेगा।
Deepak Naudial
Editor