जनपद पौड़ी के कोटद्वार में इन दिनों जगह-जगह गणेश महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है| इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विभिन्न जगहों पर आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भगवान गणेश का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदपुर, मवाकोट, घराट रोड एवं पटेल मार्ग पर आयोजित भव्य गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गणेश जी की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा कर पूजा अर्चना की|विभिन्न कार्यक्रमों में महिला, बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरिया के जयकारे लगाकर गणपति खुशी मनाई।श्रद्धालु भजन कीर्तन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते नजर आए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान गणेश देवों के देव व रिद्धी सिद्धि देने वाले हैं। सनातन धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य का शुभारम्भ गणेश वन्दना से ही आरम्भ होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक व सामाजिक सद्भाव के साथ ही आपसी एकता को भी बढ़ावा देने में सहायक होते हैं| विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं उज्जवल जीवन की कामना करते हुए कहा कि भगवान गणेश की आराधना करने से सभी कष्टों का निवारण होता है| गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को स्थापित किया जाता है एवं अनंत चतुर्दशी के दिन पूरे विधि विधान से गणपति जी को विसर्जित किया जाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे कोटद्वार क्षेत्र में गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक