डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में ही ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में वनाग्नि की घटनाओं से वनों को काफी क्षति पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि अब वनाग्नि की रोकथाम ग्राम पंचायत स्तर पर ही हो सकेगी। इसके लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी तहसीलों में वनाग्नि नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इन कंट्रोल रूमों के माध्यम से भी वनाग्नि की घटनाओं के रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया तहसील स्तर पर रोकथाम के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनायी जाएगी। इस टीम का उपयोग भी वनाग्नि नियंत्रण के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वनाग्नि काल में कर्मचारियों से जूझ रहे वन विभाग को भी इन टीमों से मदद दिलाई जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक