पौड़ी के प्रसिद्ध कंडोलिया मंदिर पहुंची श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ श्रद्धालु झूमे। श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा शुक्रवार को पौड़ी पहुंची जहां शहर का भ्रमण करने के बाद प्रसिद्ध भगवान कण्डोलिया ठाकुर पहूंची। जहा पर यात्रा में आये सभी लोगो का स्वागत किया गया। कंडोलिया मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा बताया गया कि आज शुक्रवार रात्रि को श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा से जुड़े सदस्यों व भक्तो के साथ कंडोलिया मंदिर प्रांगण में पारंपरिक वाद्य यंत्रो के साथ नृत्य किया गया जिसमें सभी भक्तों ने प्रतिभाग भी किया। बताया कि यह यात्रा 24 अप्रैल को बोना गांव से प्रारम्भ होकर 5 मई घोडाखाल मे समाप्त होगी .
सिद्धांत उनियाल
संपादक