कोट ब्लॉक के ग्राम सभा छैतुड़ में गुलदार ने घर मे घुसकर किशोर पर हमला कर दिया था जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अस्पताल पहुंचकर घायल किशोर का हालचाल जाना। विधायक ने बताया कि छैतुड़ क्षेत्र में पहले भी गुलदार के हमले की घटना हुई थी और एक 16 वर्षीय किशोर पर फिर हमला कर दिया है उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ गस्त करे ताकि गुलदार की दहशत से निजात मिल सके वही रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि ग्राम सभा छैतुड़ में गुलदार के हमले से किशोर घायल हुए है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है वही परिवार को प्रथम क़िस्त का मुवावजा दे दिया गया है बाकी चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद दिया जाएगा आज देर शाम ही टीम को मौके पर भेजकर गस्त की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक