पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बुधवार को कोट ब्लॉक के बीआरसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी बुधवार को कोट ब्लॉक के बीआरसी पहुंचे जहां ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक द्वारा सभी लोगो का धन्यवाद अदा करते हुए क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य करने का वादा किया गया। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि कोट ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी जहा जन विकास कार्यो पर चर्चा की गई साथ ही सभी की समस्याओ को भी सुना गया। कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव दिए गए और क्षेत्र की सड़कों की हालत को बेहतर करने के साथ ही सीता माता सर्किट पर भी तेजी लाने का आग्रह किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक