डीएम पौड़ी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की विधानसभा वार समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। कहा कि विभागीय स्तर से डीपीआर, भूमि चिन्हित के लिए जल्द से कार्य करने को कहा। कहा कि जिले में 253 घोषणाओं में से 170 पूरी हो चुकी है जबकि 51 घोषणाएं शासन को प्रेषित किया गया व कुछ कार्य गतिमान पर हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जो घोषणाएं शासन स्तर पर हैं उन पर अब तक हुई कार्रवाई की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने एक माह के भीतर विभाग स्तर से लंबित प्रकरणों को शासन स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं का कार्य जल्द पूर्ण करना के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी बैठक में पूर्ण हो चुके घोषणाओं का विवरण सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि जिन घोषणाओं पर विलोपन की कार्यवाही करनी है उसकी आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक