जनपद पौड़ी के पहाड़ी इलाकों में गुलदार की दहशत समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। जनपद के अंतर्गत आने वाले पाबौ ब्लॉक के सपलोडी के गांव में पिछले दिनों गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था जिसके बाद आज पाबौ ब्लाक के ही अंतर्गत आने वाली भट्टी गांव में एक गुलदार महिला को घर के नजदीक से उठा ले गया है। बताया जा रहा है कि घटना कुछ देर पूर्व 8:00 बजे रात्रि की है। महिला समोदरा देवी उम्र 75 वर्ष है जोअपने बगल वाले घर में दिया करने जा रही थी।वहीं रेंजर अनिल भट्ट ने बताया उन्हें अभी सूचना प्राप्त हुई की पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले भट्टी गांव की एक महिला को घर के नजदीक से गुलदार उठाकर ले गया है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है इसके साथ ही महिला की खोजबीन लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा उन्हें आशंका है महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया होगा। जिसके बाद महिला की खोजबीन लगातार ग्रामीणों व वन विभाग की टीम को द्वारा की जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक