स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जनपद के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में आए लोगों की चिकित्सीय टीम द्वारा द्वारा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मेंटल हेल्थ, ओरल हेल्थ की स्क्रीनिंग की गई साथ ही शिविर में लोगों को योगा, मेडीटेसन करवाने एवं अन्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेलों में आम जन को तंबाकू के सेवन से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में मौजूद लोगों की आभा आई डी भी बनाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया इस तरह के शिविरों का उद्देश्य बिना किसी वित्तीय कठिनाई के आम जन के करीब गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जा सके इसके साथ ही स्क्रीनिंग से गंभीर बीमारियों का जल्दी पता लगाकर समय से उपचार शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि आज जनपद के सभी ब्लॉक में 1478 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें आम जन को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी।
Deepak Naudial
Editor