प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की अधिक्तर मांगो को पूरा कर दिया है। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड की ओर से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध किया जा रहा था जिस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए संग के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए अधिकतर मांगों पर सहमति दे दी गई है वहीं संगठन के महासचिव डॉ रमेश कुँवर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशक और स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित किया है कि संघ की सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाए जिसमें अधिकतर मांगों पर संस्तुति मिल गई है संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का साधुवाद अदा किया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक