राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली में कोतवाली पौड़ी की महिला टीम द्वारा छात्र, छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम महिलाओं के साथ होने वाले अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व आपातकालीन नंबर डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई।मंगलवार को महिला हेड कांस्टेबल वैशाली, महिला कांस्टेबल सोनम द्वारा करीब स्कूल के छात्र, छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम महिलाओ के साथ होने वाले अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराधों से बचाव ,सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व आपातकालीन नंबर डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज ना करें और इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें । इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गौरा शक्ति एप, उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में भी जागरूक किया व छात्राओं को आत्म सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
Deepak Naudial
Editor