विकासखंड बीरोंखाल अंतर्गत आने वाले पोखड़ा-बेदीखाल-बैजरों मोटरमार्ग पर मंगलवार को कोलादरिया के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बूरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को ग्रामीणों द्वारा उपचार के सीएचसी बीरोंखाल में भर्ती कराया गया हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची थलीसैंण पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बीरोंखाल ले गई। वहीं चौबट्टाखाल के विधायक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पूरी घटना पर दुख जताया है।
Deepak Naudial
Editor