पौड़ी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने आज जिला मुख्यालय स्थित विधायक कार्यालय में पहुंचकर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से मुलाकात कर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि BJP के सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान द्वारा अनावश्यक शिकायत पुलिस से कर उन्हें परेशान कराया जा रहा है टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि उनकी टैक्सी यूनियन का एक वाहन चालक पिछले कुछ महीनों से सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान के बच्चों को लेकर केंद्रीय विद्यालय से लाने और ले जाने का काम करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सांसद प्रतिनिधि से वाहन चालक द्वारा वाहन का किराया मांगा गया, तो सांसद प्रतिनिधि ने उन्हें डराया धमकाया व ओवरलोड वाहन की शिकायत करने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस को अनावश्यक वाहन स्वामी को परेशान करने को बोला है जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को ले जाने वाले वाहनों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसके खिलाफ उन्होंने आज विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी से मुलाकात कर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा है। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों साफ किया है कि अगर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इस पूरे मामले में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि अभी ये मामला उनके संज्ञान में आया है और वे अनावश्यक पुलिस द्वारा की जा रही रोक टोक के लिए पुलिस को निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान को भी समझाने की बात कही है। उन्होंने कहा निश्चित तौर से पार्टी के पदाधिकारियों को इस तरह की बात ही नहीं करनी चाहिए। इससे पार्टी की छवि भी खराब होती है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक