जनपद पौड़ी में हो रही भारी बारिश के चलते जहां कई सड़कें बंद है तो वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते पैठाणी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विधुत विभाग में संविदा पर कार्यरत युवक प्रकाश राणा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। मृतक प्रकाश राणा पैठाणी के दौला सिरतोली क्षेत्र में बिजली फॉल्ट ठीक करने गया था परन्तु तेज बारिश के चलते वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई। जिसके काफी समय बाद ग्रामीणों को जानकारी मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मृतक के परिजनों को एंव पुलिस थाना क्षेत्र पैठाणी थाना प्रभारी को जानकारी दी । पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक