नेहरु युवा केंद्र पौड़ी द्वारा जनता इंटर कालेज ल्वाली में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर परिसर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज ल्वाली नागेन्द्र प्रसाद जुगरान ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओ को आपदा के प्रति जागरूक और सचेत रहना आवश्यक है। कहा कि पूर्व समय में ऋतुऐं अपने निर्धारित समय चक्र पर आती थी। धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन आ गया है, जिससे बरसात में बाढ़, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। युवाओं को आपदा के समय बचाव व राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए जिससे आपदा पीड़ितों का समय पर रेस्क्यू किया जा सके। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि प्रदूषण भी आपदा का एक मुख्य कारण है जिससे प्रकृति के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर स्वंयसेवियों को आपदा बचाव का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान जनता इंटर कालेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, युवा मंडल सदस्यों द्वारा लगभग 500 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रवक्ता महावीर सिंह पंवार, अंकित सजवाण, विमल प्रकाश चमोली, उत्कर्ष भट्ट, नरेश कुमार जुयाल, कविता पंवार, अमित बड़थ्वाल, हिमानी नौटियाल, मनोज जखमोला, शिवम नैथानी आदि मौजूद रहे
सिद्धांत उनियाल
संपादक