बीरोंखाल के सिमड़ी में हुए बस हादसे को लेकर जांच अधिकारी एवं एसडीएम थलीसैंण अजयवीर सिंह ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में कोई व्यक्ति लिखित या मौखिक साक्ष्य देना चाहता हो तो 15 दिन के भीतर दे सकता है। बताया कि बीरोंखाल के सिमड़ी में बीती 4 अक्तूबर को एक बस अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। जिसमें 33 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी व 19 व्यक्ति घायल हुए थे। बताया कि उक्त घटना के संबंध में उनको डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने जांच अधिकारी बनाया है। कहा कि यदि वाहन दुर्घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को लिखित एवं मौखिक साक्ष्य देना हो तो वह 15 दिन के अंदर कार्यालय में बयान दर्ज करा सकते हैं।
Deepak Naudial
Editor