उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह और उप जिलाधिकारी लैंसडाउन स्मृता परमार के नेतृत्व में दोनों स्थानों पर अलग अलग परिवहन विभाग के साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में वाहनों की चेकिंग की गई। संयुक्त टीम द्वारा लाइसेंस, पोलूशन, वाहन की सर्विसिंग, रोड़ टैक्स, फिटनेस और दस्तावेज चैक किए गए तथा सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जोखिमपूर्वक यातायात संचालन के मामलों में चालान किए गए। इस दौरान लैंसडाउन क्षेत्र में कुल 13 चालान किए गए तथा श्रीनगर में कुल 11 चालान किए गए। उप जिलाधिकारी श्रीनगर के साथ तेहसिलदार S गुन्सोला, TTO तारकेंद्र वैष्णव तथा उप जिलाधिकारी लैंसडौन के साथ TTO अभिलेश गैरोला संयुक्त वाहन चेकिंग टीम के साथ अधीनस्थ कार्मिकों सहित उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक