काली सेना ने हैदराबाद के विधायक टीराजा सिंह पर प्रशासन द्वारा अन्यायपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। काली सेना ने प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भेजकर टी राजा सिंह को पीडीएक्ट सहित लगाए सभी धाराओं से मुक्त करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है। सोमवार को काली सेना प्रमुख प्रमोद खंडूड़ी ने डीएम के माध्यम से प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हैदराबाद के विधायक टीराजा सिंह को वहां के प्रशासन द्वारा अन्यायपूर्ण कार्रवाई की जा रही है। असदुद्धीन ओवैसी व प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ धार्मिक व राजनीतिक लाभ के लिए अपने संवैधानिक पदों का दुरूप्रयोग किया जा रहा है। कहा कि कोर्ट से जमानत मिलने के बाद असदुद्धीन ओवैसी द्वारा प्रशासन पर दबाब बनाकर पीडीएक्ट का दुरूप्रयोग कर उन्हें फिर से गिरफ्तार करवाया गया। कहा कि टीराजा सिंह के साथ हो रही प्रताड़ना राजनीतिक दुराग्रह की पराकाष्ठा है। यह कार्यवाही न्यायोचिज नही है। कहा कि हैदाराबाद की राजनीतिक परिस्थतियां ऐसी बना दी गई है कि हिंदू धर्म के पक्ष में बात करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने सीएम से टीराजा सिंह को पीडी एक्ट सहित लगाए गए अन्य सभी धाराओं से मुक्त कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। कहा कि जल्द ही उनको न्याय नहीं मिलने पर टीराजा सिंह के समर्थन में संपूर्ण देश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक