पंजाब से एक विधवा न्याय के लिए इन दिनों मंडल मुख्यालय पौड़ी में भटक रही है। विधवा महिला का कहना है कि उसके बेटे को जिले के भूतडी गांव की पूनम नाम की लड़की ने प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला ने डीएम से मुलाकात कर उसको न्याय दिलाने की मांग की है। पौड़ी डीएम से मिलने पहुंची पंजाब के होशियारपुर की आशा रानी ने डीएम को बताया कि उसके पति की मौत साल 2014 में हो गई थी। इसके बाद उसके पुत्र राजा आर्य को उनके पिता के स्थान पर पंजाब में लोनिवि में नौकरी मिली। महिला ने कहा कि इसी दौरान उनके बेटे की मुलाकात पंजाब में ही रह रही पौड़ी के भूतडी गांव निवासी पूनम नाम की युवती से हुई। जोकि पहले से ही शादी शुदा है। विधवा महिला का आरोप है कि पूनम ने उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसाकर उसको डरा धमकाकर विवाह कर मैरिज सटिफिकेट भी बना लिया है। महिला का आरोप है कि उनके बेटे पर पूनम व उसके परिजनों ने दबाब व डरा धमकाकर मैरिज सटिफिकेट बनाया है। उन्होंने डीएम पौड़ी डा.विजय कुमार जोगदंडे से उनको न्याय दिलाने की मांग की है। डीएम ने महिला को इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक